बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवकों के लिए खुशखबरी है. जम्मू कश्मीर बैंक ने 1850 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत बैंकिंग एसोसिएट और प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank PO) के पदों पर भर्ती की जाएगी.
आधिकारिक वेबसाइट: www.jkbank.com
पदों का विवरण
बैंकिंग एसोसिएट- 1500
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)- 350
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवकों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिविर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. किसी भी विषय से ग्रेजुएट इसके लिए योग्य होंगे.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवकों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. बैंकिंग एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभियर्थियों की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आयु सीमा 20 से 32 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जाएगी.