छात्रसंघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वर्चुअल डीयू लीडरशिप समिट का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने किया.
28 , 29 तथा 30 जून को आयोजित हो रही इस वर्चुअल लीडरशिप समिट में भाग लेने के लिए लगभग 15000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से लगभग 10000 छात्र हर सत्र में सहभागिता कर रहे हैं. यह दिल्ली विश्वविद्यालय या किसी भी शैक्षणिक संस्थान में इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला वर्चुअल सम्मेलन है.
इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु , सुब्रमण्यम स्वामी , भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त , इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति , पीरामल ग्रुप की उपाध्यक्ष स्वाति पीरामल , किरण मजूमदार शॉ आदि वक्ता विभिन्न विषयों पर छात्रों को संबोधित करेंगे.
इस सम्मेलन में छात्रों की वर्तमान परिस्थिति में भूमिका, साहित्य, खेल, दिव्यांगों के सामने वर्तमान समय की चुनौतियां तथा आगे का रास्ता, महिलाओं की वैश्विक बदलाव में बड़ी भूमिका, अर्थव्यवस्था आदि विषयों पर छात्रों को विभिन्न वक्ता वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे तथा छात्रों के पास इन वक्ताओं से सवाल जवाब पूछने का भी अवसर रहेगा.
आज डीयू लीडरशिप समिट के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह- प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा," वर्तमान समय की बदली हुई परिस्थितियों के अनुसार छात्रों को नए तरीकों को अपनाकर आगे बढ़ना होगा. हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं लेकिन छात्रों की शक्ति और साहस के दम पर उन चुनौतियों को पार किया जा सकता है.
भारत एक बड़ी युवा आबादी वाला देश है और सभी जिम्मेदारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस युवा आबादी से निकलने वाला जनसांख्यिकीय लाभांश देश तथा विश्व को समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जा सके . आज प्रत्येक क्षेत्र में छात्रों , युवाओं का नेतृत्व विकसित करने तथा युवाओं को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की जरूरत है .