कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 77.38 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. JKBOSE 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 के अनुसार साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं और 1 छात्र शामिल हैं, जिन्होंने 493 अंक यानी 98.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया है.JKBOSE 12वीं की साइंस स्ट्रीम की टॉपर्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर 4 बच्चों ने समान अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें 3 छात्राएं और एक छात्र शामिल है. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे ने 492 अंक यानी 98.4 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में तीसरा स्थान पाने वालों में 5 बच्चे शामिल हैं, जिन्होंने 491 नंबर यानी 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.साइंस स्ट्रीम में सरकारी स्कूल के 26 छात्र टॉप पॉजिशन में शामिल हैं. वहीं, फर्स्ट पॉजिशन को शेयर करने वालों में सरकारी स्कूल के तीन और प्राइवेट स्कूल के 2 छात्र शामिल हैं. दूसरे स्थान पर भी सरकारी स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है.
JKBOSE 12वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले साल सरकारी स्कूल के 55.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि इस बार 73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके अलावा प्राइवेट स्कूल के नतीजों में भी काफी सुधार हुआ है. पिछले साल 73.07 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस साल 85 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
बता दें कि जम्मू की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी जम्मू-कश्मीर बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से 26 मार्च 2020 के बीच किया गया था. बता दें कि JKBOSE द्वारा 10वीं के परिणामों की घोषणा अभी हाल ही में 15 जून 2020 को की गई थी.