यूरिया खाद की कालाबाजारी एवं मध्य प्रदेश सरकार को बदनाम करने पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को ज्ञापन दिया  

                                           देवास युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में माननीय सज्जन सिंह वर्मा को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन विनोद राठौर ने किया ज्ञापन में कहा गया कि यूरिया खाद जो देवास जिले में पर्याप्त मात्रा में देवास जिले में कृषि अधिकारियों की मिलीभगत के कारण निजी दुकानदार को अधिक से अधिक मात्रा में यूरिया खाद पहुंचाया जा रहा है जिससे कि निजी दुकानदार अपनी मनमर्जी के मूल्य में किसानों को यूरिया खाद देते हैं एवं व्यापारियों द्वारा शर्त रखी जाती है कि यूरिया के साथ अन्य खाद भी जो लेता है उसे ही यूरिया खाद दिया जाता है
पूर्व में हमारा प्रतिनिधि मंडल देवास जिला विपणन अधिकारी से मुलाकात कर यूरिया की कालाबाजारी के संबंध में अवगत कराया गया था जिला विपणन अधिकारी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि देवास जिले में बहुत अधिक मात्रा में खाद आया है किसानों को खाद की कमी नहीं होगी खाद जो पर्याप्त मात्रा में है फिर भी आज किसान खाद के लिए मारा मारा भटक रहा है किसान सुबह से अपने सारे काम छोड़ कर भूखा प्यासा सुबह 8:00 बजे से खाद की आस में दुकान खुलने से पूर्व दुकान के सामने लाइन लगाकर खड़ा हो जाता है कि आज उसको खाद उपलब्ध हो जाएगा लेकिन अंत में खाद की कालाबाजारी के कारण उसको खाली हाथ और मायूस होकर घर लौटना पड़ता है कृषि अधिकारियों की मिलीभगत के कारण निजी दुकानदारों को अधिक से अधिक यूरिया पहुंचाया जाता है हमने पूर्व में भी अवगत कराया था कि एक शासकीय कर्मचारी की खाद वितरण के समय नियुक्ति की जाए और सभी सोसायटीओं एवं अर्ध शासकीय सोसायटी ओं मैं खाद का आवंटन बढ़ाया जाए और निजी दुकानदारों का आवंटन कम कर दिया जाए लेकिन इसे अनदेखा किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश है कि किसानों को खाद के संबंध में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए फिर भी कृषि अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है
अतः महोदय जी से निवेदन है की सभी दुकानदारों की बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दी गई खाद्य एवं कृषि विभाग द्वारा निजी दुकानदारों को दी गई खाद की जांच कराई जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और पता चल जाएगा कि कौन-कौन अधिकारीयो की यह मिलीभगत है जिससे या स्थिति भी निर्मित हुई है जिसके कारण मध्य प्रदेश सरकार को बदनाम किया जा रहा है दोषी कृषि अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने में उपस्थित युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी हर्ष प्रताप सिंह गौड़ अनुपम तो मनोज सिंह पवार वीरेन पटेल यशवंत कुशवाह रुपेश चौधरी सरफराज पटेल अक्षय ठाकुर विजय कुमावत नितेश चौधरी आदि उपस्थित थे